Uttarnari header

uttarnari

पहली पत्नी के रहते युवक ने की दूसरी शादी

उत्तर नारी डेस्क 

हरिद्वार जिले के कोतवाली क्षेत्र लक्सर में पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता पत्नी ने पिता के खिलाफ लक्सर कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी अमित, ससुर रामपाल, सास सरोज के साथ ही सतेंद्र, संदीप और दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के देवबंद निवासी राजेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि साल 2014 में उसने अपनी बेटी सोनिया की शादी लक्सर के हरचंदपुर चिड़ियापुर गांव निवासी अमित के साथ करवाई थी और उसने अपनी हैसियाल से ज्यादा खूब दहेज दिया था। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। इस दौरान ससुराल वालों ने उसकी बेटी को कई बार घर से बाहर भी निकाला था। हालांकि उसके बाद ससुराल वाले उसे वापस ले गए, लेकिन कुछ दिन बाद उन्होंने फिर से उसकी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 

बता दें, आरोप है कि 6 महीने पहले उसके पति और ससुराल वालों ने फिर से उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह अपने पिता के घर आ गयी और वहीं रहने लगी। इस दौरान उसके पति अमित ने उसे तलाक दिए बिना ही दूसरी युवती से शादी रचा ली। जैसे ही उसको यह पता चला की अमित ने दूसरी शादी क्र ली है तो वह उसका विरोध करने लगी। तो अब अमित और उसके घरवाले उन्हें धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित राजेंद्र ने पुलिस से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। 

यह भी पढ़ें - युवा हो जाएं तैयार, UKPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर


Comments