उत्तर नारी डेस्क
किच्छा : गौरीकलां में अज्ञात कारणों के चलते आग लगने से तीन झोपड़ियों जलकर राख हो गईं। शुक्रवार दोपहर गौरी कलां में साकिर पुत्र सलीम अंसारी, साबिर पुत्र सलीम अंसारी और समां पत्नी मकबूल की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के वाहनों से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक झोपड़ियों में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। तहसीलदार सुरेश बुधलाकोटि ने बताया पीड़ितों के रहने की आंगनबाड़ी केंद्र में व्यवस्था की गई है। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पीड़ित परिवारों को मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान नायाब तहसीलदार भुवन चंद भंडारी,अग्निशमन के अधिकारी दया किशन, राजस्व निरीक्षक धनेश शर्मा पटवारी दीपक कुमार, प्रधान राकेश यादव, अमरदीप, अखिलेश यादव मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- 14 वर्षीय बच्चे ने गलती से गटका जहर, मौत