पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
दिनांक:-27-सितम्बर-2022
वार :-------मंगलवार
तिथि :------02द्बितिया:-26:28
माह:------आश्विन 11गते
पक्ष:-------शुक्लपक्ष
नक्षत्र:------चित्रा:-30:14
योग:----ब्रह्म:-06:42/
ऐन्द्र:-29:02
करण:-----बालव:-14:51
सूर्य ---------कन्या
चन्द्रमा:----कन्या:-18:17/तुला
मंगल-------वृष
बुध-------कन्या
गुरु--------मीन
शुक्र---------कन्या
शनि-------मकर
राहू---------मेष
केतु---------तुला
सुर्योदय:------06:32
सुर्यास्त:-------18:26
दिशा शूल-------उत्तर
निवारण उपाय: ---धनियां का सेवन
ऋतु:------शरद-ऋतु
गुंलिक काल:---12:27से 13:57
राहू काल:------15:27से16:57
अभीजित-------11:54से12:49
विक्रम सम्वंत .........2079
शक सम्वंत ............1944
युगाब्द ..................5124
सम्वंत सर नाम:-------नल
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-09:27से10:57तक
लाभ:-10:57से12:27तक
अमृत:-12:27से13:57तक
शुभ:-15:27से16:57तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-20:00से21:30तक
शुभ:-23:00से00:30तक
अमृत:-00:30से02:00तक
चंचल:-02:00से03:30तक
🌸आज के विशेष योग🌸
वर्ष का178वाँ दिन, साम्यार्ध,उत्तर श्रृंगोत्रती, 40 अंश सूर्य हस्त में 12:42, वाहन सियार, स्त्री.स्त्री.सू.सू., राजयोग सूर्यादय से 30:14, पुण्यप्रदा,
🏫👉वास्तु टिप्स👈🏫
मंगलवार को नाखून काटने से कर्ज से मुक्ति मिलने में मदद मिलती है।
सुविचार
हमारी काबिलियत इस बात पर निर्भर नहीं करती है कि हम कितनी बार गिरे है ,बल्कि इस बात पर निर्भर करती है कि हम कितनी बार गिरकर उठे है।
💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿
नवदुर्गा के औषधि रूप :-
द्वितीय ब्रह्मचारिणी (ब्राह्मी) -
दुर्गा का दूसरा रूप ब्रह्मचारिणी को ब्राह्मी कहा है। ब्राह्मी आयु को बढ़ाने वाली स्मरण शक्ति को बढ़ाने वाली, रूधिर विकारों को नाश करने के साथ-साथ स्वर को मधुर करने वाली है। ब्राह्मी को सरस्वती भी कहा जाता है। क्योंकि यह मन एवं मस्तिष्क में शक्ति प्रदान करती है। यह वायु विकार और मूत्र संबंधी रोगों की प्रमुख दवा है। यह मूत्र द्वारा रक्त विकारों को बाहर निकालने में समर्थ औषधि है। अत: इन रोगों से पीड़ित व्यक्ति को ब्रह्मचारिणी की आराधना करना चाहिए।
ब्राह्मी के औषधीय उपयोग :
कब्ज (Constipation):- ब्राह्मी में पाये जाने वाले औषधीय गुण कब्ज की परेशानी को दूर करने में मदद करते हैं। नियमित रूप से ब्राह्मी का सेवन करने से पुरानी से पुरानी कब्ज की परेशानी दूर हो जाती है। इसके अलावा ब्राह्मी में कई रक्तशोधक गुण भी होते हैं, जो पेट से संबंधित समस्या से बचाव करते हैं।
अनिद्रा (Insomnia):- जो व्यक्ति को अनिद्रा की समस्या से परेशान हैं, उन्हें ब्राह्मी इस्तेमाल करना चाहिए। रोजाना सोने से एक घंटा पहले एक गिलास दूध में एक चम्मच ब्राह्मी चूर्ण मिलाकर पीने से व्यक्ति तनावमुक्त होता है और नींद अच्छी आती है। उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure):- ब्राह्मी में मौजूद औषधीय गुण रक्तचाप को संतुलित रखते हैं। यदि कोई व्यक्ति उच्च रक्तचाप की वजह से परेशान है तो उसे ब्राह्मी की ताजी पत्तियों का रस शहद में मिलाकर पीना चाहिए। ऐसा करने से रक्तचाप नियंत्रण में रहता है।
खांसी और बुखार (Cold and Fever):- ब्राह्मी, शंखपुष्पी, बादाम, छोटी या सफ़ेद इलायची- चूर्ण एक समान मात्रा में लेकर पानी में घोलकर छान लें। इस पानी में मिश्री मिलाकर रोजाना सुबह- शाम आधा- आधा गिलास पीएं। इससे खांसी, जुकाम, बुखार आदि से राहत मिलती है।
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
🐏 राशि फलादेश मेष :-
उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। भूमि व भवन खरीद-फरोख्त लाभदायक रहेगी। विश्वसनीयजनों से मधुर व्यवहार होगा। प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। व्यस्तता रहेगी। धनार्जन होगा।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। शोक संदेश मिल सकता है। लापरवाही न करें। परिवार से सामान्य व्यवहार होगा।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। कार्य की प्रशंसा होगी। परिश्रम सार्थक होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। सुख-सुविधा के साधन बढ़ेंगे।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
पुराने संपर्क काम आएंगे। जल्दबाजी न करें। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। लाभ होगा। दूसरों की आलोचना नहीं करें।
👩🏻🏫 राशि फलादेश कन्या :-
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल लाभ देंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। उन्नति होगी। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
फालतू खर्च होगा। दूसरों से अपेक्षा न करें। लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे। पुराना रोग उभर सकता है। राजकीय कार्यों में बाधा होगी।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। जोखिम न लें। धन प्राप्ति सुगम होगी। धार्मिक कार्यों में रुचि होगी।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। वाणी पर नियंत्रण रखें। व्यवसाय ठीक चलेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
राजकीय सहयोग मिलेगा। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। कुसंगति से बचें। धनार्जन होगा। आय पूर्ववत होगी।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
चोट, रोग व विवाद आदि से हानि संभव है। जोखिम न उठाएं। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। झंझटों से बचें।
🐋 राशि फलादेश मीन :-
यात्रा, नौकरी व निवेश लाभदायक रहेंगे। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243
यह भी पढ़ें - अंकिता भंडारी के परिजनों से मिलने पहुंचे हरदा, बंधाया ढांढस