Uttarnari header

uttarnari

आज का पंचांग और राशिफल - भागवताचार्य आयुर्वेद रत्न, ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र प्रसाद बेबनी के साथ

पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी

दिनांक:-03-सितम्बर-2022

वार:--------शनिवार

तिथि :-------07सप्तमी:-12:28

पक्ष:--------शुक्लपक्ष

माह:---------सिहें$र्क:  भाद्रपद 18प्रविष्टे गते

नक्षत्र:--------अनुराधा:-22:57

योग:---------वैधृति:-16:59

करण:--------वणिज:-12:28

सूर्य -------सिहं

चन्द्रमा:--------वृश्चिक

मंगल -------वृष

बुध -------कन्या

गुरु --------मीन

शुक्र ---------सिह

शनि -------मकर

राहू -------मेष

केतु ---------तुला

सुर्योदय:--------06:22

सुर्यास्त:---------18:53

दिशा शूल---------पूर्व

निवारण उपाय:---वाह्वारंग, उडद का सेवन

ऋतु :-----------शरद- ऋतु 

गुलिक काल:---06:22से 07:55

राहू काल:-------09:28से11:02

अभीजित-------11:52से12:51

विक्रम सम्वंत  .........2079

शक सम्वंत ............1944

युगाब्द ..................5124

सम्वंत सर नाम:-------नल


      🌞चोघङिया दिन🌞

शुभ:-07:55से09:28तक

चंचल:-12:36से14:10तक

लाभ:-14:10से15:44तक

अमृत:-15:44से17:18तक

      🌓चोघङिया रात🌗

लाभ:-18:52से20:18तक

शुभ:-21:44से23:10तक

अमृत:-23:10से00:36तक

चंचल:-00:36से02:03तक

लाभ:-04:55से06:22तक


🌸आज के विशेष योग🌸

वर्ष का 154वाँ दिन, भद्रा प्रारंभ

12:28 से 23:37 स्वर्ग-लोक शुभ

आग्नेय, सेवा स्थानान्तरण दिवस

(औसरा परिवर्तन सालासर मन्दिर), मुक्ताभरण व्रत-सप्तमी,

उमा -महेश्वर पूजन, श्री राधा अष्टमी, गौरी आवाहन, श्री महालक्ष्मी व्रतारंभ, ललिता सप्तमी (बंगाल-उडीसा), स्थिरयोग

22:57से सूर्योदय, फलसप्तमी

(यहां से प्रत्येक सप्तमी),  सन्तान

-दुबडी सप्तमी,मेला देवनारायण

वैधृति पूण्यम,


   सुविचार

कठिनाईयां आने से आदमी अकेला हो जाता है, लेकिन कठिनाईयां आने पर ही अकेला व्यक्ति मजबूत होना सीख जाता है।


    💊💉आरोग्य उपाय🌿🍃

गले में दर्द, खरास, खासी है, गले में कफ जमा है, गले में टौंसिल हो गया, ये सब बिमारिओं में आधा चम्मच कच्ची हल्दी का रस लेना और मुह  खोल कर गले में डाल देना, और फिर थोड़ी देर चुप होकर बैठ जाना तो ये हल्दी गले में नीचे उतर जाएगी लार के साथ, और एक खुराक में ही सब बीमारी ठीक होगी दुबारा डालने की जरुरत नही।


      🐑🐂 राशिफल🐊🐬

☀️ मेष राशि :- आज मेष राशि के जातक उलझनों से ग्रस्त रहेंगे, काम का प्रेशर ज्यादा रहेगा। पुराने कानूनी विवाद खत्म होंगे।

☀️ वृष राशि :- आज वृष राशि के जातकों को उत्साह से सफलता मिलेगी, रुका धन वापिस मिलेगा।

☀️ मिथुन राशि :- आज मिथुन राशि के जातकों के लिए नए लोगों से मेलजोल बढ़ाना फायदेमंद रहेगा।

☀️ कर्क राशि :- आज कर्क राशि के जातक अगर सूझ-बूझ से काम लेंगे तो कार्यक्षेत्र में पकड़ बनेगी।

☀️ सिंह राशि :- आज सिंह राशि के जातक किसी शुभ कार्य की योजना बनाएंगे, पुराने प्रेमी से मुलाकात हो सकती है।

☀️ कन्या राशि :- आज कन्या राशि के जातकों का मन आध्यात्म के प्रति आकर्षित होगा, धर्मस्थल की यात्रा होगी।

☀️ तुला राशि :- आज तुला राशि के जातकों को ऑफिस में अतिरिक्त समय देना पड़ सकता है, जिम्मेदारियों को पूरी तरह निभाएंगे।

☀️ वृश्चिक राशि :- आज वृश्चिक राशि के जातक रचनात्मक कार्य हेतु प्रयासरत रहेंगे, शाम तक पैसे की स्थिति में सुधार आएगा।

☀️ धनु राशि :- आज धनु राशि के जातक पूरी मेहनत से कार्य करें, सफलता अवश्य मिलेगी।

☀️ मकर राशि :- आज मकर राशि के जातक कानूनी समस्या से रूबरू हो सकते हैं, सरकारी अधिकारियों से संपर्क होगा।

☀️ कुंभ राशि :- आज कुंभ राशि के जातक ऑफिस में अत्यधिक कार्य करेंगे, भागदौड़ से फायदा मिलेगा।

☀️ मीन राशि :- आज मीन राशि के जातक अपनी जमापूंजी को संचित करें, दिन भर पारिवारिक कार्यों में समय व्यतीत होगा।

कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी

मोबाइल नंबर - 91 78953 06243

यह भी पढ़ें - अग्निवीर भर्ती में फर्जी दस्तावेज वालों पर रखी जायेगी कड़ी निगरानी, पुलिस ने आर्मी इंटेलीजेंस के साथ की गोष्ठी


Comments