उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के चंपावत जिला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पाटी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मोना कांडा के शौचालय की छत गिरने से एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य छात्र भी घायल हुए हैं। घटना का पता चलने पर हड़कंप मच गया। हादसे की जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस की टीम घायल छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल ले गई है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं।
जानकारी के अनुसार, स्कूल का शौचालय जर्जर हो चुका था। जिस वजह से छत गिर गई और इसकी चपेट में आकर तीसरी कक्षा में अध्ययनरत छात्र आठ वर्षीय चंदन सिंह पुत्र गोधन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छात्र सोनी, रिंकू और छात्रा शगुन हादसे में घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में स्कूल पहुंचे। वहीं, सूचना मिलने पर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने स्वास्थ्य टीम को तत्काल घायल छात्रों के उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी भी ली और परिजनों को सांत्वना दी। हादसे का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है। मामले की गंभीरता से जांच कराने की बात भी कही जा रही है।
सीएम धामी ने जताया दुख:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश देते हुए कहा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाये। उन्होंने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल भवनों का निरीक्षण कर जरूरत अनुसार मरम्मत के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कक्षाएं पूरी तरह से सुरक्षित भवनों में ही संचालित हो।
यह भी पढ़ें - जूनियर हाईस्कूल महतगांव में हिंदी सप्ताह प्रतियोगिता आयोजित, अंजली, हर्षित और दिशा बनी विजेता