उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में होने वाले सड़क हादसों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है। जरा लापरवाही से चलते दर्जनों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। वहीं, अब हिट एंड रन का हैरान करने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसको देखकर कोई भी दंग रह जाएगा और हादसे की भयावकता का अंदाजा वीडियो से साफ लगाता जा सकता है। जिला उधम सिंह नगर के रुद्रपुर किच्छा नेशल हाइवे 74 चावला स्टील्स के पास की इस वीडियो में कार ने सड़क पार कर रहे युवक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि युवक कई फीट ऊपर हवा में उछलकर दूर जाकर गिर गया। इस दौरान ड्यूटी को जा रहे सीपीयू के जवान ने उसे सड़क से उठा कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
बता दें, घायल युवक की पहचान गोपाल प्रजापति निवासी कुंवरपुर बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। इस खौफनाक घटना के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। जिसके बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस और कंट्रोल रूम को सड़क हादसे की जानकारी दी गई। युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : युवक पर गिरी बिजली, मौत