Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भंडारी का हुआ अंतिम संस्कार, अंतिम संस्कार में उमड़ा सैलाब

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भंडारी का आज श्रीनगर के आईटीआई घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस दौरान भारी भीड़ घाट पर अंकिता को विदाई देने के लिए जुटी रही। इस दौरान हालत ऐसे थे कि पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने मुश्किल हो रही थी। हर तरफ गम और गुस्सा था

बता दें, अंकिता भंडारी का शव मोर्चरी से एंबुलेंस में लाया गया। इस दौरान उनके पिता और भाई भी साथ थे। एनआईटी घाट पर पुलिस का भारी बल मौजूद था। धार्मिक क्रियाओं के बाद अंकिता के भाई ने उन्हे मुखाग्नि दी। वहीं, इससे पहले अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर नाराज लोगों ने बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे को जाम कर दिया था। बताया जा रहा है कि अंकिता का परिवार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थे और परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया था। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जिला प्रशासन के समझाने पर परिवार अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुआ।

यह भी पढ़ें - घर से निकला भयावह कोबरा, मचा हड़कंप


Comments