Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने समूह ग की परीक्षाओं के लिए तैयार की योजना, पढ़े पूरी ख़बर

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट में समूह-ग के पदों हेतु पारदर्शिता के साथ परीक्षा आयोजित कराए जाने के लिए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसी क्रम में आयोग ने परीक्षाओं के आयोजन हेतु विस्तृत योजना तैयार कर ली है। आयोग द्वारा परीक्षाओं को निर्वाचन कार्य की भांति सम्पन्न कराए जाने हेतु प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। 

आयोग के दिनांक 13 सितम्बर के पत्र पर मुख्य सचिव ने तत्काल कार्यवाही करते हुए उन पर स्वीकृतियाँ भी जारी कर दी हैं और अन्य बिंदुओं के सम्बंध में सचिव कार्मिक को निर्देशित किया है। शासन द्वारा आवश्यकतानुसार आयोग को संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। कार्मिक विभाग इस सम्बंध में त्वरित कार्यवाही कर रहा है। लोक सेवा आयोग द्वारा शासन को भेजे गए प्रस्ताव को जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

बता दें उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग समूह ग की परीक्षाएं इलेक्शन मोड में कराएगा। इसके लिए आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। खास बात यह कि आयोग ने चुनाव में मतदान केंद्रों की तरह परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा(धारा 144) लागू करने का सुझाव दिया है।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा और परीक्षा को पारदर्शी तरीके से आयोजन करने के लिए आयोग की हर संभव मदद दी जाएगी। मुख्य सचिव को त्वरित और समयबद्ध तरीके से परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन


Comments