उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां हर मुहाने पर अपनी प्रतिभा और ज़ज्बे के दम पर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। इसी कड़ी में अब अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना क्षेत्र के सुपई गांव की रितिका सुप्याल का नाम जुड़ गया है। बता दें, रितिका सुप्याल का उत्तराखण्ड सीनियर क्रिकेट टीम में चयन हो गया है। ऑलराउंडर रितिका उत्तराखण्ड सीनियर टीम में खेलने वाली विकासखंड की पहली क्रिकेटर हैं। रितिका की इस उपलब्धि से उनके परिवार सहित पूरे सूबे में ख़ुशी की लहर है।
बता दें, रितिका सुप्याल ने 12वीं तक की पढ़ाई आर्मी स्कूल अल्मोड़ा से पूरी की। इसके बाद पिछले तीन सालों से रितिका काशीपुर की हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी में कोचिंग ले रहीं हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर क्षेत्र का गौरव बढ़ है।
यह भी पढ़ें - उधम सिंह नगर : हादसा, कार की टक्कर से युवक हवा में उछला