Uttarnari header

uttarnari

नौकरी से निकाला तो तमंचे के बल पर लूट लिया पेट्रोल पंप

उत्तर नारी डेस्क 

हरिद्वार जिले के ज्वालापुर रेलवे अंडरपास के नजदीक स्थित पेट्रोल पंप संचालक को एक कार्मिक को नौकरी से निकालना भारी पड़ गया। दो दिन बाद ही पूर्व कार्मिक ने पेट्रोल पंप में तमंचा दिखाकर 60 हजार रुपए लूट लिए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने बदमाश के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का बारीकी से मुआयना किया। जिसमें पुलिस को पता चला कि चोर और कोई नहीं बल्कि पेट्रोल पंप पर काम करने वाला दर्शन डागर निवासी फरीदपुर मीरा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश है। जिसे दो दिन पहले ही पेट्रोल पंप की नौकरी से निकाला गया है। उसने ही रात एक बजे पंप पर पहुंचकर पहले कर्मियों को बातों में उलझाया और फिर कर्मचारियों से तमंचे के बल पर 60 हजार की नगदी की लूट ली। 

गौरतलब है कि पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ज्वालापुर कोतवाल आरके सकलानी ने कहा कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - यमुनोत्री धाम के मुख्य पडाव जानकीचट्टी में पुलिस ने की छापेमारी, 6 पेट्टी अंग्रेजी शराब समेत आरोपी गिरफ्तार


Comments