उत्तर नारी डेस्क
उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी पुत्री और बहू गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा उप जिला चिकित्सालय खटीमा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मचा है।
बताया जा रहा है कि ग्राम नदन्ना की रहने वाली 40 वर्षीय नरगेस देवी पत्नी स्व. राजेश सिंह राणा अपनी छोटी पुत्री प्रियांशी राणा और भतीज बहू निशा राणा के साथ रविवार को श्रीपुर बिछुआ गांव में रिश्तेदारी में हुए नामकरण में गई थी। वहां से देर शाम जब तीनों स्कूटी से वापस आ रही थी, तभी ऊईन-बनकटिया के पास तेज बारिश होने लगी। यह देख वह तीनों रास्ते में वनकटिया स्थित मंदिर में रुक गए। इसी दौरान अचानक कड़की बिजली उन पर गिर गई। हादसे में तीन तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हल्का होश में आने पर निशा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद गांव के जसवीर सिंह कार लेकर मौके पर पहुंचे और तीनों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने नरगेस देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल प्रियांशी राणा एवं निशा राणा का इलाज किया जा रहा है। वहीं, उनकी मौत से पुत्री शिवानी, प्रियांशी एवं पुत्र साहिल का रो-रोकर बुरा हाल है।
बता दें, सूचना पर तहसीलदार शुभांगिनी, रजिस्ट्रार कानूनगो नरेंद्र गहतोड़ी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही दैवी आपदा से मुआवजा राशि दिलाने की कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें - केदारनाथ यात्रा पर जा रही कार टैंकर से टकराई, 5 घायल