उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में पिछले दिनों हुई कतिपय घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा जल्द किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा उधमसिंहनगर, डोईवाला, हरिद्वार में हुई वारदातों के खुलासे हेतु 3 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। उन्होंने कहा है कि 3 दिन में उक्त घटनाओं का खुलासा न होने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को हटाया जाएगा। साथ ही जिले के पुलिस कप्तान को भी अपराध नियंत्रण में नाकाम माना जाएगा और संबंधित सीओ और थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाएगा। सभी जिलों को त्योहारी सीजन में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - अवैध तमंचों का शौक पड़ा महंगा, 2 युवक गिरफ्तार



