उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिलवाड़ा, रुद्रप्रयाग में ₹466.80 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके साथ ही महालक्ष्मी योजना की लाभार्थी महिलाओं को किट एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। साथ ही स्थानीय एवं हथकरघा उत्पादों के स्टॉलों का अवलोकन भी किया। CM धामी ने कहा कि रुद्रप्रयाग पंच प्रयाग में से एक है, पूरी दुनिया में रुद्रप्रयाग का एक विशिष्ट स्थान है, यहां केदारनाथ जी के अलावा अगस्त्यमुनि, तुंगनाथ एवं कोटेश्वर जैसे प्रसिद्ध मंदिर मौजूद है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बद्री-केदार यात्रा के दृष्टिगत जनपद के मयाली से गुप्तकाशी व भीरी से मक्कू, चोपता तक राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने हेतु प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी द्वारा स्यूंड से धौलसारी (मचकंडी) कमेडा तक 3 कि.मी. मोटर मार्ग के नव निर्माण, विकास खंड अगस्त्यमुनि के अंधेरगढ़ी से तलसारी मोटर मार्ग, जयचौंरा से ऐंटा-पवननगर-थापली मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य करवाए जाने की घोषणा की गई।
भंगर कमसाल तक 4 कि.मी. मोटर मार्ग तथा मयाली-गुप्तकाशी मोटर मार्ग में 3 कि.मी. के नवनिर्माण, विधानसभा केदारनाथ के सीमांत गांव चिलौंड, स्यांसू एवं तोषी के लिए स्वीकृत मोटर मार्गों की द्वितीय चरण की वित्तीय स्वीकृति दिए जाने की घोषणा की गई। शहीद राय सिंह बंगारी इंटर कॉलेज चमालकोट तुनेटा भरदार को इंटर स्तर पर अनुदान देने, विकासखण्ड जखोली के अंतर्गत तिलवाड़ा-सौंराखाल मोटर मार्ग के हॉटमिक्स किए जाने की घोषणा की गई।
जखोली महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा देने के साथ ही हिन्दी, भूगोल, अंग्रेजी व अर्थशास्त्र विषयों को मान्यता दिए जाने, बच्छणस्यूं क्षेत्र में जिला सहकारी बैंक की स्थापना की जाने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी द्वारा विभागीय योजनाओं के तहत जनपद के पात्र लाभार्थियों को भी पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान विधायक भरत सिंह चौधरी, शैला रानी रावत समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार से जिलों के प्रवास का कार्यक्रम शुरू कर दिया है। इस क्रम में वह आज शनिवार को रुद्रप्रयाग जिले में प्रवास के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने राजस्व न्यायालयों के लम्बित मुकदमों पर व्यक्त किया असंतोष, दिए ये निर्देश



