उत्तर नारी डेस्क
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंच दशनाम जूना अखाड़ा की पवित्र छड़ी यात्रा का हरिद्वार स्थित अधिष्ठात्री माया देवी एवं आनन्द भैरव मन्दिर में विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। जूना अखाड़ा की पवित्र छड़ी अनेक धार्मिक स्थलों की परिक्रमा कर हरिद्वार से चारधाम यात्रा के लिए रवाना होगी। इस अवसर पर अखाड़े के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री महन्त हरिगिरि महाराज, जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंन्त प्रेम गिरि, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त रविन्द्र पुरी सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - पिपलिया मोड़ पर 11000 केवी विद्युत लाईन पर गिरा पेड़, 18 गांवों की बिजली गुल

%20(1).jpg)

