Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में डेंगू का प्रकोप, एक और महिला की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

मौसम के बदलाव के साथ डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र में बुखार और डेंगू से कई लोगों की जान जा चुकी है। अब एक और डेंगू पीड़ित महिला की मृत्यु हो गई। जबकि एक डेंगू के मरीज को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला नगर निगम क्षेत्र के गिवईंस्रोत निवासी है। वहीं, डेंगू के बढ़ते प्रकोप से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इधर स्वास्थ्य विभाग भी डेंगू के प्रकोप से परेशान है और लगातार लोगों को इससे बचने के लिए जागरूक कर रहा है।

बेस अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को गिवईंस्रोत की रहने वाली 30 वर्षीय आशा देवी पत्नी शेखर सिंह को अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के भर्ती करवाया गया। परिजनों ने बताया कि महिला को 4 दिन पहले तेज बुखार आया था, जिसके बाद उन्होंने उसे बदरीनाथ रोड स्थित एक प्राइवेट डॉक्टर के यहां दिखाया तो वह डेंगू पॉजिटिव निकली। वहीं, बृहस्पतिवार की सुबह अचानक महिला की तबीयत और ख़राब होने लगी तो परिजन उसे बेस अस्पताल लेकर आये। जहां, बेस अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन, हायर सेंटर ले जाते समय नजीबाबाद के पास महिला की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें - देहरादून : दीपावली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, ड्रोन से होगी ट्रैफिक की निगरानी


Comments