Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के विकास की दिशा में धामी ने सभी विधायकों के लिए जारी किया पत्र, पढ़े पूरी ख़बर

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास" के तहत पार्टी सीमा से ऊपर उठकर उत्तराखण्ड राज्य के विकास में सभी विधायकों से सहयोग का अनुरोध करते हुए पत्र जारी किया है। इस पत्र में अनुरोध किया है कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की व्यापक जनहित से जुड़ी 10 औचित्यपूर्ण आवश्यक विकास योजनाओं के प्रस्ताव प्राथमिकता के क्रम में तैयार करते हुए उपलब्ध कराएं। राज्य गठन के बाद धामी पहले मुख्यमंत्री हैं जिनके द्वारा राज्य के हर क्षेत्र का समान रूप से विकास किए जाने के लिए प्रत्येक विधायक से चाहे वह किसी भी दल से जुड़ा क्यों न हो, से क्षेत्र की आवश्यकता और जनहित की दृष्टि से विकास योजनाओं के प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।

आपको बता दें, कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार उत्तराखण्ड को 25 वीं वर्षगांठ तक राज्य को श्रेष्ठतम राज्य बनाने के संकल्प से साथ आगे बढ़ रही है। उत्तराखण्डमें ही आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कह चुके हैं कि 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा। जिस के बाद से ही सरकार इसके लिए विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें - वनन्तरा रिजॉर्ट नहीं था पर्यटन नियमों के तहत पंजीकृत, अब होगी कड़ी कार्रवाई


Comments