उत्तर नारी डेस्क
दीपावली की रात आतिशबाजी के बीच एक कबाड़ स्टोर में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। जानकारी अनुसार कोतवाली अंतर्गत हरिद्वार रोड स्थित एक कबाड़ स्टोर में देर रात आग लग गयी। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के वाहनों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि भानियावाला हरिद्वार रोड पर आमिर का कबाड़ी का स्टोर है। जिसमे आग लगी थी। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि आतिशबाजी के कारण स्टोर में आग लगी। स्टोर में रखे गत्ते में आग लगने से सारा माल जल गया। सभासद ईश्वर रौथान ने बताया कि सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी गई थी। फायर ब्रिगेड के वाहनों ने आग पर काबू पा लिया। फ़िलहाल कोई जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में इगास-बग्वाल पर रहेगा अवकाश, CM ने की घोषणा



