Uttarnari header

uttarnari

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ने बिजली अधिकारी पर जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप, कोतवाली पुलिस को दोनों पक्ष ने दी तहरीर

उत्तर नारी डेस्क 

विद्युत विभाग तथा कांग्रेसी नेता के बीच विवाद बढ़ता चला जा रहा है। अपने खिलाफ तहरीर दिये जाने की जानकारी मिलते ही पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ० गणेश उपाध्याय तथा तमाम कांग्रेसियों ने दिनेश चन्द्र गुरुरानी विद्युत वितरण उपखण्ड अधिकारी (प्र०)  द्वारा जान से मारने की धमकी, गाली गलौंच, अभद्र शब्दावली का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए प्रभारी निरीक्षक किच्छा कोतवाली को एक तहरीर सौंप दी। 

तहरीर में उन्होंने कहा है कि वह उत्तराखण्ड में पूर्व सलाहकार मुख्यमंत्री के पद पर रहे है, साथ ही उत्तराखण्ड सरकार के विभिन्न पदों पर रहते हुए सम्मानित जन प्रतिनिधि होने के नाते सामाजिक कार्यकर्ता है। उन्होंने तहरीर में कहा है कि किच्छा कनकपुर निवासी अजीत मलिक नामक व्यक्ति जो बीपीएल कार्ड धारक है उसका बिजली का बिल अत्यधिक आ रहा था, जिसकी जांच करने तथा समस्या का समाधान करने के लिए किच्छा विद्युत वितरण उपखण्ड ( प्र०) दिनेश गुरुरानी से विगत 2 माह से निवेदन किया जा रहा था। परन्तु दिनेश गुरुरानी द्वारा पीड़ित अजीत मलिक की समस्या पर कोई भी ध्यान नही दिया जा रहा था। जिस परिप्रेक्ष्य में वह दिनांक 13 अक्टूबर दोपहर 2.30 बजे  किच्छा विद्युत वितरण खण्ड अधिशासी अभियंता के कार्यालय परिसर के बाहर किच्छा रुद्रपुर मुख्य मार्ग पर खड़े होकर बिजली बिल अत्यधिक आने के कारण अपने साथियों व अजीत मलिक पुत्र पुलिन मलिक से मामले का संज्ञान ले रहा था। उसी दौरान किच्छा विद्युत वितरण उपखण्ड अधिकारी (प्र०) दिनेश चन्द्र गुरुरानी उक्त स्थल पर पहुंचे तथा उनको गाली गलौंच और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे साथ ही अपने विद्युत अधिकारी होने का रौब दिखाते हुए कार्यालय परिसर के बाहर से निकल चले जाने की धमकी दी। 

डॉ ० उपाध्याय उसी वक्त दिनेश गुरुरानी के व्यवहार के खिलाफ आपत्ति जताते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड, किच्छा से उनके कार्यालय कक्ष में पहुंचकर आपत्ति जताते हुए पीड़ित व्यक्ति के बिजली के बिल के मामले में वार्तालाप कर रहे थे कि दिनेश गुरुरानी को अपनी शिकायत नागवार गुजरी तथा वह अधिशासी अभियंता, किच्छा के कार्यालय कक्ष के भीतर घुस आये तथा पुन: गाली गलौंच व धमकियां  देते हुए अभद्र व्यवहार किया तथा हाथापाई पर उतारु हो गये। 

डा० उपाध्याय ने कहा कि बावजूद इसके उन्होंने संयम बरतते हुए अधिशासी अभियंता कार्यालय विद्युत वितरण खण्ड, किच्छा को नियमानुसार पीड़ित व्यक्ति अजीत मलिक की समस्या को रखते हुए समाधान की मांग की कार्यालय से बाहर चले आए। तहरीर में उन्होंने कहा है कि किच्छा विद्युत वितरण उपखण्ड अधिकारी (प्र०) दिनेश चन्द्र गुरुरानी द्वारा उनको जान से मारने की धमकी दी गयी, गाली गलौंच और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। जिससे उनकी सुरक्षा को गम्भीर खतरा उत्पन्न हुआ है। साथ ही उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को भी आघात पहुंचा है तथा किच्छा विद्युत वितरण उपखण्ड अधिकारी (प्र०) दिनेश चन्द्र गुरुरानी के द्वारा उनको जान से मारने की धमकी, गाली गलौंच तथा अभद्र शब्दावली का प्रयोग करने का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गयी है। इस दौरान पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज, कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, एम यू खान ,बसंत मिर्धा, डॉक्टर कार्तिक, जलाल, इकबाल  बाबू, अजीत मलिक, संजय मंडल संजय कुमार, महिपाल बोरा, हेमन्त दानू, ओम प्रकाश आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

वही दूसरे पक्ष दिनेश चन्द्र गुरुरानी विद्युत वितरण उपखण्ड अधिकारी (प्र०) ने शुक्रवार को किच्छा कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पर सरकारी काम में बाधा डालने तथा अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें - दूसरी महिला के चक्कर में पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की कर डाली हत्या


Comments