उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड को ना जाने किस की नजर लग गई है। शांत वातावरण और अपराध मुक्त के लिए जाने जाना वाला उत्तराखण्ड अब अपराध ग्रसित हो गया है। यहां आए दिन अपराधों की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। अब ताज़ा मामला रुड़की के पिरान कलियर क्षेत्र से है। जहां स्कूल जा रही एक छात्रा से चार युवकों ने छेड़खानी की है। जिसका विरोध करने पर युवकों ने छात्रा से अभद्रता कर मारपीट की है।
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी धनौरी क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने जाती है। स्कूल जाते हुए एक युवक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर छेड़खानी कर दी। विरोध करने पर अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। फ़िलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों पर केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : दीपावली के लिए डायवर्ट रहेगा रूट, मार्केट जाने से पहले देख लें रूट प्लान



