Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : दीपावली के लिए डायवर्ट रहेगा रूट, मार्केट जाने से पहले देख लें रूट प्लान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में त्यौहारों का सीजन शुरू होने वाला है। जिसे देखते हुए दिनांक 23-10-22 से 24-10-22 तक दीपावली के त्यौहार पर कोटद्वार शहर में यातायात व्यवस्था को देखते हुए शहर का डायवर्जन प्लान निम्न प्रकार तैयार किया जाता है: 

1- कौड़िया की तरफ से दुगड्डा की ओर जाने वाले भारी वाहन बालासौड़ तिराहा से देवी मंदिर की तरफ डायवर्ट किये जायेंगे, जो घराट रोड व डिग्री कॉलेज रोड से होते हुए जायेंगे।

2- कौड़िया की तरफ से शहर में आने वाली सभी UP रोडवेज बस बालासौड़ तिराहा से देवी मंदिर से होकर नजीबाबाद चौक पर आयेगी जिन्हें बस अड्डे की तरफ न भेजकर वापिस कौड़िया की ओर भेजा जायेगा एवं उत्तराखण्ड रोडवेज बस बालासौड़ तिराहा से देवी मंदिर से होकर नजीबाबाद चौक से सीधे बस अड्डे की ओर भेजी जायेंगी।

3- यदि नजीबाबाद चौक पर यातायात का अधिक दबाव होता है तो ऐसी स्थिति में सभी UP रोडवेज बसो को कौड़िया पर ही रोक दिया जायेगा।

4. पौड़ी मार्ग से आने वाले भारी वाहनों को बुद्धा पार्क से डिग्री कॉलेज वाली रोड की तरफ ही डायवर्ट किया जायेगा, हल्के वाहनों जैसे कार, मो०सा० स्कूटर इत्यादि को शहर की तरफ भेजकर पुराना RTO तिराहा से पटेल मार्ग की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।

5- गाडीघाट से आने वाले वाहन बस अड्डे की तरफ भी जा सकेंगे।

6- यातायात का दबाव बढ़ने पर रूट डायवर्ट में जो जनता के हित में हो तथा उन्हें किसी भी प्रकार के आवागमन की समस्या न हो आदि परिस्थितियों को देखकर अतिरिक्त बदलाव भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार में डेंगू का प्रकोप, एक और महिला की मौत

Comments