Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : CM धामी के सोशल मीडिया एकाउंट से हुई पोस्ट पर UKDD के रोहित डंडरियाल की आपत्ति

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 27 अक्टूबर को भैया दूज के पावन पर्व पर सुबह 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिये गए हैं। सेना के बैंड की मधुर धुन और सैकड़ों श्रद्धालु इस पावन दिन के गवाह बने। वहीं, केदारनाथ यात्रा ने इस बार नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जहां, इस बार पूरे यात्रा काल में 15 लाख 61 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किये, तो वहीं घोड़े-खच्चर स्वामियों को 1 अरब 1 करोड़ 34 लाख रुपये की कमाई हुई है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपनी खुशी जाहिर की। जिसमें उन्होंने लिखा " बेहतर पर्यटन से खुल रहे समृद्धि के द्वार, रोजगार की संभावनाओं का हो रहा विस्तार। प्रदेश सरकार की सुनियोजित नीतियों के परिणामस्वरूप श्री केदारनाथ धाम यात्रा में एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए स्थानीय व्यवसायियों ने ₹190 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है।


बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस पोस्ट पर मुख्यमंत्री द्वारा स्थानीय व्यवसायियों को हुए लाभ को कारोबार लिखने पर उत्तराखण्ड क्रांति दाल डेमोक्रेटिक के रोहित डंडरियाल ने आपत्ति जताई है। जिसके कारण रोहित डंडरियाल ने मुख्यमंत्री को आपत्ति पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने लिखा "इस वर्ष बाबा केदारनाथ धाम में लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए जिससे प्रदेश का राजस्व भी बढ़ा एवं स्थानीय व्यवसायियों द्वारा भी अच्छा व्यवसाय किया गया। इसकी जानकारी देने हेतु आपने जो फेसबुक पर पोस्ट साझा की है उसमें आपने स्थानीय व्यवसायियों द्वारा 150 करोड़ से अधिक का कारोबार करने की बात लिखी है। किन्तु महोदय, यहां 'कारोबार' शब्द लिखना उचित नहीं। कारोबार का शाब्दिक अर्थ बाज़ार के परिवेश में लाभ-हानि से संबद्ध है जिसे केदारनाथ जैसे पवित्र धाम के साथ साथ जोड़ना ग़लत होगा। स्थानीय व्यापारी कठिन परिस्थितियों में वहाँ अपनी जीविका का उपार्जन करते हैं एवं पर्यटकों पर ही पूर्णतः निर्भर रहते हैं।

अतः महोदय से निवेदन है कि 'कारोबार' शब्द की जगह 'आय' शब्द का उपयोग किया जाए जिससे शाब्दिक अर्थों में किसी भी प्रकार के गलत संदेश का प्रचार होने से बचा जा सके। 

यह भी पढ़ें - श्री केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चर वालों की हुई 1 अरब से अधिक की कमाई


Comments