Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में मॉनसून अपनी विदाई पर है, लेकिन जाते-जाते खूब बरस रहा है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हो रही है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार पिछले 48 घंटे से मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज सुबह 6:00 बजे जारी तीन घंटे के तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर जनपदों में गरज चमक के साथ अगले 3 घंटे तेज बारिश की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अलगे दो दिन कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। इस दौरान कुमाऊं में भारी से भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, गढ़वाल में गरज के साथ तेज बौछारें पड़ने को लेकर यलो अलर्ट है। हेमकुंड, गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ की चोटियों में बर्फबारी और कई क्षेत्रों में लगातार हो रही वर्षा से उत्तराखण्ड में ठंड बढ़ गई है। कई स्थानों पर तापमान में पांच से 10 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई है। हेमकुंड साहिब में एक इंच से अधिक बर्फ जम गई है।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने प्रोजेक्ट "कवच" किया लांच

Comments