उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 12.10.2022 को क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा द्वारा थाना सतपुली परिसर एवं चौकी पाटीसैण में वाहन चालकों की मीटिंग लेकर बताया गया की वाहन दुर्घटना चालक की लापरवाही या नशे में होने के अतिरिक्त वाहन की फिटनेस में कोई कमी हो तो वाहन दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा बनी रहती है।
वाहन चालक को अपनी वाहन की यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व वाहन के सभी पार्टों को भली भांती चेक करने के बाद यात्रा शुरू करनी चाहिए। साथ ही बताया कि किसी भी स्थिति में यदि वाहन में कोई कमी है तो वाहन को यात्रा के लिए नहीं ले जाना चाहिए। आपका जीवन आपके और आपके परिवार के लिए अमूल्य है।
साथ ही वाहन चालकों को नियंत्रित गति में ही गाड़ी चलाने, ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट लगाने, ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें, नशा करके गाड़ी ना चलाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारियों द्वारा यात्रा न करने व सुरक्षित ड्राइविंग करने के लिये जागरूक किया गया।
यह भी पढ़ें - राफ्टिंग के दौरान राफ्ट पलटने से 1 पर्यटक की मौत, 8 को किया रेस्क्यू



