उत्तर नारी डेस्क
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दलीप सिंह कुवँर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक देहात के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर तथा प्रेमनगर के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिनके द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से दिनांक: 18-10-2022 को मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त 04 अभियुक्तों घटना में प्रयुक्त वाहनों, हथियार तथा 05 लाख रू0 नगद के साथ मुजफ्फरनगर तथा दिल्ली बागपत हाईवे से गिरफ्तार किया गया। घटना में संलिप्त अन्य 05 अभियुक्त वांछित हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण -
01- महबूब पुत्र श्री इमरान निवासी ग्राम बसेडा छपार मुजफ्फरनगर हाल निवासी कुडकावाला, डोईवाला, उम्र 40 वर्ष
02- मुनव्वर पुत्र श्री नूर अली निवासी सरवट हाजीपुरा मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 27 वर्ष
03- शमीम पुत्र श्री इंदरीश निवासी ग्राम बसेडा मुजफ्फरनगर हाल निवासी तेलीवाला, डोईवाला, देहरादून, उम्र -30 वर्ष
04- तहसीम कुरैशी पुत्र वाहिद कुरैशी निवासी मौहल्ला खैल थाना कांधला, जिला शामली, उत्तर प्रदेश, उम्र 39 वर्ष।
वाछिंत अभियुक्तगण -
1- रियाज मुल्ला
2- नावेद इकबाल
3-मेहरबान बावला
4-वसीम
5- तौकीर
बरामदगी:
1. 05 लाख 19 हजार 600 रूपये नगद,
2. एक तमन्चा 32 बोर व 2 जिंदा कारतूस
3. कार संख्या स्विफ्ट डिजायर कार स0 : यूके-07-डीएफ-3352
4. इको स्पोर्ट कार डीएल-08-सीए-2169
5. मो0सा0 संख्या यूके-07-एफई-6062 बजाज प्लेटिना
6. स्कूटी एक्टिवा बिना नम्बर
नोट- घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा 100000/- रू0 तथा पुलिस उप महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र द्वारा 50000/- रू0 के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
यह भी पढ़ें - दोस्तों संग जन्मदिन मनाने गए युवक की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत

.jpg)

