Uttarnari header

uttarnari

दोस्तों संग जन्मदिन मनाने गए युवक की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहां दोस्तों के साथ अपना 23वां जन्मदिन मनाने गए बीकाम के छात्र की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक का शव नहर की पटरी के किनारे बरामद हुआ है। युवक के पेट व सिर में भी चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने युवक का शव कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार हल्द्वानी निवासी 23 वर्षीय नीरज सिंह मेहरा पुत्र हर सिंह मेहरा एमबीपीजी कालेज में बीकाम द्वितीय वर्ष का छात्र था। उसके भाई कमल मेहरा ने बताया कि सोमवार को नीरज का जन्मदिन था। सभी स्वजनों ने मिलके शाम को नीरज का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। कमल के अनुसार उन्होंने भाई नीरज को दोस्तों के साथ घर से जाने पर रोका था। लेकिन नीरज जिद करके जन्मदिन मनाने की बात कहकर पैदल ही चला गया। देर होने पर नीरज ने बिंदुखत्ता में रूकने की बात कही थी। अगले दिन जब सुबह साढ़े सात बजे उन्होंने भाई के नंबर पर काल किया तो एक महिला ने उठाया और दुर्घटना की जानकारी दी। मगर यह नहीं बताया कि नीरज किस हालत में है। संदेह होने पर वह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां भाई का शव रखा हुआ था। बेटे की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा है। वहीं, पुलिस के अनुसार  प्रथमदृष्टया मौत की वजह दुर्घटना प्रतीत हो रही है। किसी बड़े वाहन की टक्कर के बाद वह नहर के पार जाकर गिर सकता है। सवाल यह भी उठ रहा है कि नीरज नहर की पटरी के उस पार किसे पहुंच गया। उसके साथ गए दोस्त वारदात के समय कहां थे। पुलिस इस सवालों की भी जांच कर रही है। वहीं घटनास्थल से पुलिस ने नीरज के दोस्त की स्कूटी बरामद की है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सुखरौ पुल पर हल्के वाहनों की आवाजाही इस दिन से होगी शुरू, पढ़ें

Comments