Uttarnari header

श्रीनगर : 450 ग्राम अवैध चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग दिनांक 19.10.2022 को अभियुक्त नीरज सिंह को देहलचोरी रोड श्रीनगर से 450 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक मीटर रीडिंग का काम करता है। पुलिस के मुताबिक युवक रीडिंग नोट करने के जरिए युवकों को चरस सप्लाई का काम किया करता था। पुलिस के अनुसार युवक सस्ते दाम पर चरस लेकर श्रीनगर के आस-पास के गांवों में युवाओं को सप्लाई करता था। इस संबंध में सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल ने बताया कि युवक देहलचोरी मोड़ पर बाइक के साथ पकड़ा गया है। युवक के पास आधा किलो चरस मिली है। जिस की कीमत 50 हजार रुपये आंकी गई है। फ़िलहाल पकड़े गए युवक की आपराधिक हिस्ट्री खंगाली जा रही है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के इन 5 जिलों में बारिश के आसार

Comments