उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। बीते दिन देर शाम को हरिद्वार के लक्सर मे दो अलग-अलग बाइकों पर सवार तीन बदमाशों ने दो सिपाहियों को गोली मार दी। जिससे दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। लेकिन, दोनों सिपाहियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, बदमाशों ने चार राउंड हवाई फायरिंग भी की और फरार हो गए। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सीओ समेत भारी पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तबतक बदमाश वहां फरार हो हो चुके थे और पुलिस के हाथ नहीं लग पाए।
बता दें, लक्सर के मेन बाजार में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं, इन बदमाशों पर तीन दिन पूर्व लक्सर के एक कारोबारी के घर डकैती के प्रयास में आरोप है। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने घटना के बाद भागते हुए बदमाश की फोटो अपलोड की है। और जनता से इस संबंध में कोई लाभप्रद जानकारी हो तो दिए गए नंबरों पर जानकारी देने के लिए कहा है।
9411112837 SHO लक्सर
9411112084 CO लक्सर
9411112964 प्रभारी CIU
9411112973 कंट्रोल रूम
यह भी पढ़ें - हरिद्वार : पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के कंकाल

%20(1).jpg)

