पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
दिनांक:-11-अक्टूबर-2022
वार :---------मंगलवार
तिथि :-----02द्बितिया:-25:29
माह:-------आश्विन25गते
पक्ष:--------कार्तिककृष्णपक्ष
नक्षत्र:------अश्विनी:-16:17
योग:------हर्ष:-15:15
करण:------तैतिल:-13:29
सूर्य ---------कन्या
चन्द्रमा:-------मेष
मंगल-------वृष
बुध -------कन्या
गुरु --------मीन
शुक्र ---------कन्या
शनि-------मकर
राहू ---------मेष
केतु ---------तुला
सुर्योदय:------06:38
सुर्यास्त:-------18:11
दिशा शूल-------उत्तर
निवारण उपाय:--- धनियां का सेवन
ऋतु:------शरद-ऋतु
गुंलिक काल:---12:14से 13:41
राहू काल:-----15:09से16:36
अभीजित------11:50से12:47
विक्रम सम्वंत .........2079
शक सम्वंत ............1944
युगाब्द ..................5124
सम्वंत सर नाम:-------नल
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-09:26से10:54तक
लाभ:-10:54से12:22तक
अमृत:-12:22से13:49तक
शुभ:-15:18से16:46तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-19:55से21:28तक
शुभ:-22:58से00:32तक
अमृत:-00:32से02:04तक
चंचल:-02:04से03:36तक
🌸आज के विशेष योग🌸
वर्ष का192वाँ,दिन, मंगलाश्विनी
अमृतसिद्बियोग सूर्योदय से 16:17,
राजयोग प्रारंभ 16:17, अशून्यशयन
व्रत, गुरु रामदास जयंती (प्राचीन मत),
🏫👉वास्तु टिप्स👈🏫
मंगलवार के दिन नया मकान ना खरीदे।
सुविचार
दूसरों को दुःखी देखकर उनके सहायक बनें।
💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿
दांतों में सड़न को दूर करने के घरेलू उपाय -
1. नमक पानी -
यह दांत से संबंधित दर्द के लिए सबसे आम घरेलू उपाय है। यह मुंह से बैक्टीरिया को मुक्त रखता है और कैविटी से चिपचिपापन को हटा देता है। इसके लिए आप एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच नमक या सेंधा नमक डालिए। इसे अच्छी तरह से मिक्स करके गरारे कीजिए। आपको जरूर फायदा मिलेगा।
2. लौंग का तेल -
एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों के कारण लौंग एक बेहतरीन औषधि है तथा भारत के व्यंजनों में लौंग का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है। इससे बना तेल दांतों में सड़न को दूर करने का बहुत ही अच्छा रामबाण उपाय है। लौंग का तेल कैविटी और दांत के सड़न के कारण होने वाले दर्द से आपको बहुत ही आराम देता है। लौंग में यूजीनॉल होता है, जो नैचुरल एंटीसेप्टिक हैं। इसके एंटीमाइक्रोबायल घटक विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया, कवक, और वायरस के विकास को रोकते हैं। आप लौंग के तेल को कॉटन में डिप करके दांत के प्रभावित क्षेत्र में रख सकते हैं।
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
🐏 राशि फलादेश मेष :-
रुका हुआ धन मिल सकता है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे। चिंता रहेगी।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
कार्यप्रणाली में सुधार होगा। नई योजना बनेगी। मान-सम्मान मिलेगा। लेन-देन में सावधानी रखें। पूजा-पाठ में मन लगेगा।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
तीर्थदर्शन संभव है। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। धनार्जन होगा। व्यापारिक गतिविधियां तेज होंगी।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
क्रोध पर नियंत्रण रखें। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। घर-बाहर अशांति रह सकती है।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। लाभ होगा।
👱🏻♀ राशि फलादेश कन्या :-
बेचैनी रहेगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। रोजगार मिलेगा। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
भागदौड़ रहेगी। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता अर्जित करेगा। धनार्जन होगा।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
व्यर्थ दौड़धूप रहेगी। शोक समाचार मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
चोट व रोग से बचें। प्रयास सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। धनलाभ होगा। चिंता बनी रहेगी।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार मिलेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। विवाद न करें।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
बेरोजगारी दूर होगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रसन्नता रहेगी।
🐋 राशि फलादेश मीन :-
आकस्मिक खर्च अधिक होंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम न लें।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243
यह भी पढ़ें - कांग्रेसी नेता एनयू खान के नेतृत्व में विधायक तिलकराज बेहड़ और पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली को दिया ज्ञापन
 




 
 
