Uttarnari header

uttarnari

उत्तरकाशी : दीपावली का अवकाश समाप्त होने पर भी स्कूल नहीं पहुंचे शिक्षक, हुए निलंबित

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में दीवाली की छुट्टी के बाद भी विद्यालय नहीं पहुंचने पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जेमर के प्रधानाध्यापक सहित चार शिक्षक निलंबित कर दिए गए हैं। जनकारी अनुसार उक्त चारों शिक्षकों को शिक्षा विभाग के जनपद मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। उत्तरकाशी के जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोपी चारों शिक्षकों को निलंबित कर अलग-अलग ब्लॉक शिक्षा कार्यालयों से संबद्ध किया गया है। इसके साथ ही मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम को सौंप दी गयी है।   

आपको बता दें कि उच्च प्राथमिक विद्यालय जेमर में दिवाली के अवकाश के बाद भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे थे। शनिवार को जब छात्र अंग्रेजी का पेपर देने विद्यालय पहुंचे तो स्कूल बंद था। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब कोई शिक्षक नहीं आया तो छात्र लौट गए थे। जिस वजह से 29 अक्टूबर को कक्षा छह से आठ तक के 20 छात्र अर्द्धवार्षिक परीक्षा का पेपर नहीं दे सके। इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर मुख्य गेट पर ताला लगा दिया था। विद्यालय का ताला न खुलने के मामले ने क्षेत्र में तूल पकड़ लिया। जिसके बाद विभाग ने यहां तैनात प्रधानाध्यापक सहित चारों शिक्षकों का स्पष्टीकरण तलब किया था। शिक्षकों को 31 अक्तूबर तक स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया था। जहां आज सोमवार को इस मामले में सत्यता पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने जनता मिलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, स्थानीय जनता की सुनी समस्याएं

Comments