उत्तर नारी डेस्क
सिडकुल क्षेत्रांतर्गत हो रही बाइक चोरियों पर रोक लगाने हेतु SHO प्रमोद उनियाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी।
कई दुपहिया वाहनों पर हाथ साफ कर अपनी रोजी रोटी चला रहे लखीमपुर खीरी उ0प्र0 निवासी आलोक तिवारी को सिडकुल पुलिस ने चोरी की 05 बाईकों के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामगदी:-
1- मो0सा0 UP11V 6239 सुपर स्प्लेण्डर सम्बन्धित मु0अ0सं0 533/2022 धारा 379/411 भादवि थाना सिडकुल
2- मो0सा0 UK08AC 3220 स्प्लेण्डर सम्बन्धित मु0अ0सं0 535/2022 धारा 379/411 भादवि थाना सिडकुल
3- मो0सा0 HR06Q हीरो होण्डा CD डीलक्स रंग काला व लाल इन्जन न0-07F22E18387 चेसिस न० 07F23F19140.
4- मो0सा0 UKO8L 3957 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस रंग काला इन्जन न0-07K15M15801, चेसिस न0 07K03C16563.
5- बिना नम्बर प्लेट की मो0सा0 हीरो रंग काला इन्जन न0 07D1SE11930 व चेसिस न0 07D16F07173.
यह भी पढ़ें - CM धामी ने सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में किया प्रतिभाग

.jpg)

