उत्तर नारी डेस्क
गत रात्रि दिनांक 05.11.2022 को SOG एवं कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुये चैकिंग के दौरान स्थान इन्द्रावती पुल के आगे तिलोथ पवार हाउस जाने वाले मार्ग से अमित भट्ट एवं राजेश थपलियाल नामक दो युवकों को चैक करने पर उनके कब्जे से क्रमशः 06.12 एवं 04.80 (कुल 10.92) ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तार के आधार पर दोनो युवकों के विरुद्ध थाना कोतवाली उत्तरकाशी में NDPS Act की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
नाम पता अभियुक्तगण –
1. अमित भट्ट पुत्र स्व0 वीरेन्द्र प्रसाद भट्ट निवासी तिलोथ बैण्ड निकट थपलियाल होम स्टे तिलोथ उत्तरकाकशी उम्र 23 वर्ष ।
2. राजेश थपलिया पुत्र श्री शांति स्वरुप थपलियाल निवासी एमडीएस स्कूल के पास तिलोथ बैण्ड उत्तरकाशी उम्र 29 वर्ष ।
बरामद माल- 10.92 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब 1,10,000 रु0)
यह भी पढ़ें - बदरीनाथ जा रही दिल्ली के यात्रियों की कार गड्ढे में गिरी