Uttarnari header

uttarnari

144 पव्वे, 72 अद्दे, अवैध अंग्रेजी शराब व 48 कैन बीयर के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क


श्रीनगर पुलिस की नशे के सौदागरों के विरुद्ध एक और बड़ी कार्यवाही की गयी है। मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में  दिनांक 03.11.2022 को  उपाधीक्षक ऑप्स विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस द्वारा दौराने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग/गस्त अवैध शराब की बिक्री को रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त योगेंद्र सिंह (उम्र 35 वर्ष) को 144 पव्वे, 72 अद्दे अवैध अंग्रेजी एवं 48 कैन ब्रांड गॉडफादर बियर व अवैध शराब को विक्रय कर प्राप्त रु0 28,300/- की धनराशि बरामद कर मय वाहन संख्या UK07-Z 1237 स्विफ्ट डिजायर के साथ स्वीत पुल श्रीनगर से परिवहन करते गिरफ्तार किया गया। 

जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली श्रीनगर पर आबकारी अधिनियम के तहत मु0अ0सं0 -81/2022 धारा 60/72 अभियोग पंजीकृत किया गया। 

नाम/पता अभियुक्त

1. योगेंद्र सिंह रावत (उम्र 35 वर्ष) उर्फ योगी  पुत्र सोहन सिंह रावत, निवासी-गंगानाली श्रीकोट, थाना-श्रीनगर, पौडी गढ़वाल किया 

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0स0 4/14 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम

2. मु0अ0स0- 22/16 धारा 323/506 भा0द0वि0

3. मु0अ0स0 -95/21धारा 60(1)72 आबकारी अधिनियम

4. मु0अ0 स0- 2/22 धारा 110 (G) CrPc

*बरामद माल का विवरण* 

1. 144 पव्वे ब्रांड सोलमेट 

2. 72 अद्दे ब्रांड सोलमेट 

3. 48 कैन ब्रांड गॉडफादर बियर

4. वाहन संख्या -UK07- Z 1237 स्विफ्ट कार

5. अवैध शराब का विक्रय कर प्राप्त धनराशि रु0- 28,300/- 

 *टीम का विवरण* 

1. उप निरीक्षक श्री अजय भट्ट 

2. उप निरीक्षक श्री अजय कुमार 

3. आरक्षी 428 ना0पु0  मनोज कुमार 

4. आरक्षी 392 ना0पु0 महेंद्र सिंह 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : बिजली गुल होने पर उपभोक्ताओं को मिलेगा मुआवजा, पढ़ें पूरी ख़बर


Comments