Uttarnari header

uttarnari

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ प्रशासन ने चलाया अभियान, 11 ओवरलोड वाहन किए सीज

उत्तर नारी डेस्क


उधम सिंह नगर : उपजिलाधिकारी की अगुवाई में पुलिस प्रशासन की टीम ने पुलभट्टा बॉर्डर पर बैरियर लगाकर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। प्रशासन की कार्रवाई से ओवरलोड वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। टीम ने 11 ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सात को सीज कर दिया। ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पुलभट्टा में बैरियर लगाया है। रात एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा की अगुवाई में पुलिस क्षेत्राधिकारी सितारगंज ओमप्रकाश शर्मा, पुलभट्टा थाना इंचार्ज कमलेश भट्ट व कानूनगो धनेश शर्मा ने राजस्व व पुलिस विभाग की टीम के साथ पुलभट्टा बैरियर पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान एसडीएम ने 11 ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सात को सीज कर दिया। प्रशासन की कार्रवाई से वाहन स्वामियों में हड़ मच गया। 

एसडीएम ने बताया कि सड़क दुर्घटना व सड़कों को क्षतिग्रस्त होने से रोकने के लिए लगातार ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पिछले दस दिनों में कुल 28 ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ओवरलोड रायल्टी पाए जाने पर क्रशर मालिकों को कार्रवाई कर दी गई है। शिकायत मिली है कि कई वाहन स्वामी फजा रायल्टी लेकर चल रहे हैं। पुलभट्टा बैरियर पर राजस्व व खनन विभाग की टीम ओवरलोड के साथ रायल्टी की सत्यता की भी जांच करेगी और रायल्टी की एक कॉपी रिकार्ड में रखी जाएगी। एसडीएम ने चेतावनी दी कि ओवरलोड वाहनों को संचालित कराने में लिप्त गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें - मंदिर से चोरी करने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

Comments