Uttarnari header

uttarnari

मुख्य सचिव ने 'परिवार पहचान पत्र उत्तराखण्ड' योजना के सम्बन्ध में ली बैठक, दिए ये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 


मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में 'परिवार पहचान पत्र उत्तराखण्ड' योजना के सम्बन्ध में बैठक ली। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को परिवार पहचान पत्र योजना के क्रियान्वयन पर शीघ्र से शीघ्र कार्य शुरू किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विभाग आपसी सहयोग से सभी प्रकार का डाटा संग्रहित कर लें व किस-किस विभाग से कौन सा डाटा चाहिए इस हेतु अगले 2, 3 दिन में इसका फॉर्मेट तैयार कर सभी विभागों से मांग लिया जाए। मुख्य सचिव ने विभागीय डाटा उपलब्ध कराए जाने के लिए विभागों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए। 

साथ ही उन्होंने प्रत्येक स्तर पर टाइम लाइन निर्धारित करने एवं सर्वे से पहले फॉर्मेट तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिवम आनन्द वर्धन, अपर सचिव नियोजन रोहित मीणा, प्रमुख सचिव एल. फैनाई, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, नितेश झा, वी. वी. आर. सी. पुरुषोत्तम, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, रविनाथ रमन एवं डॉ. आर. राजेश कुमार सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : परिवार सहित नैनीताल आए विराट कोहली, कैंची धाम जाने की चर्चा

Comments