Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने जिला पत्रकार संगठन के निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में किया प्रतिभाग, दी शुभकामनाएं

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत जिला पत्रकार संगठन के निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग कर सभी नव नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कलम की ताकत हमेशा क्रांति लाई है और समाज व देश को आगे बढ़ाने का काम किया है, लोगों के अंदर राष्ट्र की भावना जागृत करने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। हमारा संकल्प वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, नगरपालिका अध्यक्ष चंपावत विजय वर्मा, पत्रकार संगठन के अध्यक्ष कमलेश भट्ट, उपाध्यक्ष भगवान राम उर्फ हयात राम, सचिव दीपक धामी समेत अन्य पत्रकारगण उपस्थित रहे

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सुबह टहलने निकले जज को तेज रफ्तार बाइक ने मार दी टक्कर


Comments