उत्तर नारी डेस्क
महानिदेशक ने पुस्तकालय की पुस्तकों के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की, उन्होंने छात्र-छात्राओं को पुस्तकालय से पुस्तकें उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान महानिदेशक द्वारा शिक्षकों के साथ शैक्षिक संवाद भी किया गया। इस अवसर पर महानिदेशक ने बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन ग्रहण कर भोजन की गुणवत्ता भी परखी। साथ ही बच्चों को स्वच्छता, विशेष रूप से खाने से पहले खाने के बाद हाथ धोने के सम्बन्ध में जानकारी दी। विद्यालय की बायोमेट्रिक मशीन की अविलंब मरम्मत के निर्देश भी महानिदेशक द्वारा दिये गये। निरीक्षण के दौरान परमेन्द्र बिष्ट, संयुक्त निदेशक, पी.एम. पोषण, आकाश सारस्वत, उप राज्य परियोजना निदेशक एवं भगवती प्रसाद मैन्दोली, स्टाफ आफिसर, समग्र शिक्षा उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने दृष्टिबाधित बालिका के लोकगीत गाने पर प्रदान की प्रोत्साहन धनराशि