उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलनकारी वर्षो से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष करते रहे और शासनादेश भी जारी होते रहे परन्तु ब्यूरोक्रेसी द्वारा उस पर कार्यवाही नहीं की गयी। जिस वजह से आज 5 नवंबर को उत्तराखण्ड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। उत्तराखण्ड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा ने ज्ञापन में प्रेषित किया है वह इस प्रकार है।1- पौड़ी जिले में 07.09.2021 के शासनादेश के अनुसार लम्बित आवेदनों का चिन्हिकरण के 31.12.2021 तक निस्तारण के आदेश हुए थे परन्तु जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा चयन समिति की एक भी बैठक नहीं की गयी।
2- 30.09.2021 को मृतक आन्दोलनकारियों के आश्रितों को पेंशन जारी करने का शासनादेश जारी हुआ था उस पर जिला प्रशासन पौड़ी द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी साथ ही जून 2016 से पूर्व के मृतक राज्य आन्दोलनकारियों के आश्रितों को भी पेंशन का लाभ प्राप्त होना चाहिए।
3- राज्य आन्दोनकारियों को प्राप्त होने वाली पेंशनों का तहसील स्तर पर समय पर वितरण नहीं किया जाता है।
अतः मुख्यमंत्री से निवेदन है कि 09.11.2022 को राज्य स्थापना दिवस से पूर्व उपरोक्त मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो राज्य सथापना दिवस पर किसी भी सरकारी समारोह का बहिष्कार करेंगे।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार : झगड़ा होने पर 10वीं का छात्र ले आया तमंचा और कारतूस, केस हुआ दर्ज