Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : झगड़ा होने पर 10वीं का छात्र ले आया तमंचा और कारतूस, केस हुआ दर्ज

उत्तर नारी डेस्क


स्कूल पढ़ते समय अक्सर बड़े क्लास के छात्रों की छोटे क्लास के छात्रों से कहासुनी और लड़ाई-झगड़ा हो जाना एक आम बात माना जाता है लेकिन किशोरावस्था की उम्र में ही कहासुनी और लड़ाई-झगड़े के दौरान बात का बढ़ जाना भी देखा जाता है। जिसे स्कूल के ही अध्यापकों व् शिक्षकों द्वारा सुलझा भी लिया जाता है। परन्तु कभी कभी कुछ छात्र खतरनाक कदम भी उठा बैठते हैं। अब ऐसा ही एक मामला हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित नवोदय विद्यालय से सामने आया है। जहां दसवीं के एक छात्र की 12वीं के छात्र से कहासुनी होने पर वह तमंचा व कारतूस लेकर स्कूल पहुंच गया। जिसकी जानकारी लगते ही प्रिंसिपल छात्र को तमंचे व कारतूस सहित जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के पास लेकर पहुंचा और पूरा मामला बताया।

जानकारी अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का एक छात्र जवाहर नवोदय स्कूल रोशनाबाद में कक्षा 10 में पढ़ता है। कुछ दिन पहले ही उसके 12वीं कक्षा के एक छात्र के साथ कहासुनी हो गई थी। उस समय शिक्षकों ने बीच-बचाव करा दिया था। परन्तु 10वी के छात्र को ये गवारा ना समझा। छात्र दीपावली की छुट्टी पर जब अपने घर मंगलौर पहुंचा तो पैसे इकट्ठे करने के बाद तमंचा और कारतूस खरीद कर स्कूल ले आया। जहां उसने सहपाठियों को यह बताई कि वह मौका मिलते ही 12वीं के छात्र को मार देगा। जब यह बात सहपाठी छात्रों ने प्रिंसिपल को बताई तो स्कूल में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन - फानन में प्रिंसिपल ने स्कूल के छात्र के बक्से की छान बीन की। जिस के अंदर से तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया गया। प्रिंसिपल ने छात्र को तमंचे व कारतूस सहित जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के पास लेकर पहुंचा और पूरा मामला बताया। 

डीएम ने उन्हें सिडकुल थाने भेजा। जहां पुलिस ने प्रिंसिपल की तहरीर पर नाबालिग छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, इस मामल में सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर छात्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्दी ही उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं 10 वीं के छात्र के इस खौफनाक कदम से स्कूल प्रबंधन भी सकते में है। 

यह भी पढ़ें - अग्निवीर बनाने के नाम पर 200 युवाओं से धोखाधड़ी, पुलिस के हत्थे चढ़े जालसाज

Comments