Uttarnari header

हल्द्वानी : CM धामी ने सर्किट हाउस पहुँचकर जगदम्बा नगर स्थित रोड का किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में सर्किट हाउस पहुँचकर जगदम्बा नगर स्थित रोड का औचक निरीक्षण किया व नगर निगम को सड़क के शीघ्र टेंडर कर कार्यवाही के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता व समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके पश्चात मुख्यमंत्री धामी ने सिंचाई विभाग द्वारा निर्माणाधीन एसबीआई से नवाबी रोड तक नहर कवरिंग कार्य का निरीक्षण भी किया। नहर कवरिंग कार्य में सिंचाई विभाग द्वारा विलम्ब किए जाने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की तथा अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें - उत्तरकाशी : दीपावली का अवकाश समाप्त होने पर भी स्कूल नहीं पहुंचे शिक्षक, हुए निलंबित

Comments