उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर /पुलिस अधीक्षक नगर /पुलिस अधीक्षक अपराध /पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशानुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा अनैतिक व्यापार,बाल श्रम, आदि की रोकथाम हेतु कस्बा क्षेत्र रुद्रपुर में स्पा सैंटरो की चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान मेट्रो पोलिस मॉल सिडकुल पंतनगर में स्थित,गोल्डन स्पा, मेलोडी स्पा, सेवन स्काई स्पा, और हल्क स्पा में अनियमितता पाई जाने पर पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई, अनियमिता पूर्ण करने तक स्पा सेंटरों को बंद कराया गया, अनियमितताएं पूर्ण करने के बाद ही स्पा सेंटर खोलने हेतु निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़ें - अग्निवीर बनाने के नाम पर 200 युवाओं से धोखाधड़ी, पुलिस के हत्थे चढ़े जालसाज