Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : पुलिस द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को मानव तस्करी, नशाखोरी, साइबरक्राइम, के सम्बन्ध में दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी

उत्तर नारी डेस्क


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा एक साझू प्रयास पुलिस वाला गुरजी का साथ" यानि "आपका और पुलिस का सामूहिक प्रयास" की थीम पर समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने एवं मानव तस्करी नशाखोरी साइबर क्राइम/ यातायात /बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में आज दिनांक 17.11.2022 को पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन कोटद्वार व एएचटीयू/सीआईयू/साइबर सेल कोटद्वार टीम द्वारा हेरिटेज पब्लिक स्कूल कोटद्वार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को एनडीटीएफ नशे से संबंधित, ड्रग्स वह अन्य प्रकार के नशे से बचने, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया उत्तराखंड पुलिस एप, बालिकाओं की सुरक्षा के लिए गौरा शक्ति ऐप, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन एवं आपातकाली नम्बर डायल 112 के बारे में विस्तार पूर्वक बताकर इनसे बचने के लिए सुझाव दिए गए। 

TI (ट्रेफिक इंस्पेक्टर) शिव कुमार सिंह के द्वारा यातायात नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर छात्र छात्राओं को जागरूक कर यातायात नियमों के पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। 

यह भी पढ़ें - राज्य के समग्र विकास के लिए गांवों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए : CM धामी

Comments