Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : MLA ऋतु खंडूडी भूषण ने बेस अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से की बातचीत

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्षा व कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने आज सोमवार को कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंच कर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अस्पताल के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत की और चिकित्सकों से मरीजों का हालचाल भी जाना। निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बेस अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कुमार आदित्य तिवारी से अस्पताल में मेडिकल स्टाफ की संख्या से संबंधित जानकारी ली, साथ ही रिक्त पड़े पदों को भरे जाने संबंधित कार्रवाई को लेकर भी चर्चा की। वहीं, विधानसभा अध्यक्षा ने बेस अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाए जाने के लिए अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक सुझाव सहित दिशा निर्देश दिए। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : जंगल में घास काटने गई बुजुर्ग महिला पर भालू ने किया जानलेवा हमला

Comments