उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी जनपद के कोटद्वार शहर के नगर निगम लकड़ी पड़ाव क्षेत्र से एक युवती के गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस के मुताबिक युवती के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है कि युवती कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी और अभी तक घर वापस नहीं लौटी है। पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इस संबंध में कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि लकड़ी पड़ाव निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी है। इसमें उसने बताया कि 24 नवंबर को उसकी 20 वर्ष की बेटी सुबह 10 बजे कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। वह तीसरे दिन भी अभी तक घर नहीं पहुंची है। घर से निकलते समय उसके मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से फोन आया था। तब से उनकी बेटी का फोन बंद है। उसने पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - देहरादून : 419 मॉडिफाइड साईलेंसरों पर यातायात पुलिस ने चलाया बुल्डोजर