Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : पुस्ता टूटने से अनियंत्रित डंपर दुर्घटनाग्रस्त

उत्तर नारी डेस्क



उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, दिन शुक्रवार सुबह को ढौंटियाल-बसड़ा-बरई-रिखणीखाल मार्ग पीपलचौड़ के पास एक डंपर अनियंत्रित हो गया और वो खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ से अपनी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि रास्ता संकरा होने के कारण ये हादसा घटित हुआ है।

थानाध्यक्ष रिखणीखाल अरविंद चौधरी ने बताया कि, शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे एक डंपर कोटद्वार से ईंट, सरिया, सीमेंट आदि निर्माण सामग्री लेकर बसड़ा जा रहा था। रास्ते में पीपलचौड़ के पास रास्ता संकरा हो गया, जिस वजह से डंपर चालक नियंत्रण खो बैठा। साथ ही पुश्ता टूटने से अनियंत्रित डंपर खाई में जा गिरा। इस हादसे में डंपर चालक मुकेश (29) पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम तिमलधार जयहरीखाल ब्लॉक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। 

बता दें, परिचालक राजदीप ने बताया कि, बृहस्पतिवार शाम को इसी स्थान पर जीएमओयू की बस पलटी थी। जिसके कारण यह रास्ता संकरा हो गया और हादसा घटित हो गया। परिचालक ने आगे बताया की डंपर के खाई में गिरते ही चालक ने कूद मार दी, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही रिखणीखाल थाना पुलिस और पटवारी अमित भट्ट और दीपेश भी मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक ग्रामीण घायल को जीप से कोटद्वार बेस अस्पताल ले गए थे, जहां उनका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड में स्थित शनि देव का अनोखा मंदिर, पढ़े इसकी मान्यता के बारे में


Comments