उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे-महोदया के निर्देशन में एक साझू प्रयास पुलिस वाला गुरजी का साथ" यानि "आपका और पुलिस का सामूहिक प्रयास" की थीम पर प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला विनोद सिंह गुसाईं द्वारा दिनांक 20.11.2022 को स्वर्गआश्रम ट्रस्ट मैदान में आयोजित चतुर्थ जनपदीय संस्कृत छात्र क्रीड़ा प्रतियोगिता के अवसर पर जनपद पौड़ी के विभिन्न संस्कृत विद्यालयों से आए हुए छात्रों, गुरुजनों एवं विभिन्न शिक्षा संस्थानों से आये अतिथिगणों को साइबर अपराध, नशे से होने वाले दुष्प्रभाव,अपराध एवं उनसे रोकथाम, यातायात व्यवस्था, यातायात नियमों व उनसे संबंधित दण्ड, उत्तराखंड पुलिस ऐप, ट्रैफिक आई ऐप, आपातकालीन नम्बर डायल-112, महिला सम्बन्धी अपराध, घरेलू हिंसा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। क्रीड़ा स्थल पर 200 अध्यापक, अतिथि गण एवं छात्र उपस्थित रहे।
पुलिस टीमः-
• प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं
• आरक्षी दिनेश गौड़
• आरक्षी रोहित कुमार
यह भी पढ़ें - दुष्कर्म के मामले में महिला दारोगा हुई सस्पेंड