Uttarnari header

uttarnari

SI जहांगीर अली को गृहमंत्रालय सराहनीय सेवा मेडल से किया गया सम्मानित

उत्तर नारी डेस्क 

वर्तमान में सीआईयू रुड़की प्रभारी की जिम्मेदारी को बाखूबी सम्भाल रहे एसआई जहांगीर अली को वर्ष 2017-18 में जनपद रुद्रप्रयाग में तैनाती के दौरान राजस्व क्षेत्र जखोली में स्थित दूरस्थ गांव लिस्वाल्टा में हुए ब्लाइंड सरोजनी देवी लूट व मर्डर संबंधी बेहद पेचीदा प्रकरण में उच्च स्तर की वैज्ञानिक तरीके से विवेचना कर हत्याभियुक्तों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने पर प्रतिष्ठित गृह मंत्रालय का सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया गया।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसआई जहांगीर अली को प्रतिष्ठित गृह मंत्रालय मेडल से अलंकृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया एवं जटिल केस की सटीक विवेचना करने पर जहांगीर की पीठ भी थपथपाई।

जब ये जघन्य कांड राजस्व क्षेत्र जखोली में दर्ज होकर रेग्युलर पुलिस के सुपुर्द हुआ था और अभियुक्तगण द्वारा शातिर तरीके से वारदात को अंदाम देने और कई दिन बीतने पर भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग न मिलने से रुद्रप्रयाग पुलिस के लिए चुनौति बना हुआ था, तब इस केस को खोलने में लगे कई सारे पुलिस ऑफिसर्स के बीच जहांगीर अली द्वारा पुलिस टीम के साथ मिलकर अपने कौशल एवं बुद्धि चातुर्य से इतनी खूबसूरती के साथ इस केस की विवेचना करी कि माननीय न्यायालय द्वारा घटनाक्रम का कोई चश्मदीद साक्षी न होने के बावजूद भी जहांगीर द्वारा एकत्र किए गए अकाट्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ही दो अभियुक्तों को फांसी की सजा सुनाई जो अपने आप में विशेष बात है।

तत्समय जनपद रुद्रप्रयाग में चर्चित रहे इस केस की विवेचना को एसआई जहांगीर अली द्वारा जिस अंदाज में किया गया, आज रूडकी समेत जनपद में हर कोई उनकी सराहना कर रहा है।

यह भी पढ़ें - उत्तरकाशी : दीपावली का अवकाश समाप्त होने पर भी स्कूल नहीं पहुंचे शिक्षक, हुए निलंबित


Comments