Uttarnari header

uttarnari

STF ने UP से लाई जा रही बारह लाख रुपये की स्मैक पकड़ी

उत्तर नारी डेस्क 

किच्छा- ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स स्थानीय पुलिस के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी से ऊधमसिंह नगर जिले में सप्लाई के लिए लाई जा रही 120 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने बरामद स्मैक की कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार में 12 लाख रुपये बताई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।

रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते शनिवार सांय एसटीएफ की टीम अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए संदिग्धों की तलाश किच्छा में गश्त कर रही थी। आदित्य चौक पर पहुंच कर टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति यूपी से बड़ी मात्रा में स्मैक की सप्लाई ऊधम सिंह नगर में देने आ रहा है। एसटीएफ ने पूरे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी सांझा होते ही स्थानीय पुलिस के मौके पर पहुंच गई व उन्होंने एसटीएफ के साथ एनएच- 74 पर इंटार्क फैक्ट्री गेट के निकट संदिग्धों की चैंकिग शुरू कर दी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर एसटीएफ को उससे पास से लगभग 120 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम बदन पाल पुत्र अजय पाल निवासी ग्राम खुनक बिनावर जिला बंदा यूपी बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : नन्ही दुनिया भावी राष्ट्र ने युवा अनुराग कंडवाल को जिलाध्यक्ष ट्रॉफी प्रदान कर किया सम्मानित


Comments