उत्तर नारी डेस्क
उक्त सन्दर्भ में थानाध्यक्ष पुलभट्टा द्वारा थाना पुलभट्टा पर अभियुक्तगण क्रमशः गुरदीप सिह, देवेन्द्र सिह उर्फ गिन्दी, रमन कपूर उर्फ जिम्मी, मनोज अधिकारी, आकाश दीप सिह के विरुद्ध FIR NO-174 /2022 धारा 307/34 भादवि पंजीकृत कराया गया था। उक्त अभियोग में अन्य नामजद अभियुक्त रमन कपूर उर्फ जिम्मी, मनोज अधिकारी, आकाश दीप सिह फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। उक्त टीमों द्वारा आरोपी आकाश दीप सिंह को जीरो बन्दा ग्राम अलीनगर शहदौरा के पास से हल्द्वानी की घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की स्पलैन्डर प्लस मो0सा0 सहित एक तमंचा व चार जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 03/11/2022 को पुलभट्टा पुलिस टीम पर फायर करने की बात कबूली तथा उस दिन अपने साथी क्रमशः गुरदीप सिह, देवेन्द्र सिह उर्फ गिन्दी, रमन कपूर उर्फ जिम्मी, मनोज अधिकारी का अपने ढाबे पर आने की बात बतायी तथा उक्त चारों का हल्द्वानी सर्राफा पर फायरिंग की घटना में सामिल होने की बात कबूली।
बरामदा माल -
1. एक अदद तमंचा 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर
2. हल्द्वानी की घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर मो0 सा0 स्पलैन्डर प्लस
यह भी पढ़ें - दि हिमालयन कप ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंचे CM धामी