Uttarnari header

uttarnari

आज का पंचांग और राशिफल - भागवताचार्य आयुर्वेद रत्न, ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र प्रसाद बेबनी के साथ

पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी

दिनांक:-23-नवम्बर-2022

वार:---------बुधवार

तिथी :-----15अमावस्या:-28:26

पक्ष:-------- कृष्णपक्ष

माह:---------मार्गशीर्ष 8 गते

नक्षत्र:-------विशाखा:-21:37

योग:--------शोभन:-15:38

करण:-------शकुन:-06:54

सूर्य ---------वृच्छिक

चन्द्रमा:----तुला:-16:03/वृश्चिक

मंगल-------वृष

बुध -----------वृच्छिक

गुरु --------मीन

शुक्र ---------वृच्छिक

शनि-------मकर

राहू ---------मेष

केतु ---------तुला

सुर्योदय:-------07:06

सुर्यास्त:--------17:42

दिशा शूल------- उत्तर

निवारण उपाय: ---गुड का सेवन

ऋतु :--------हेमंत ऋतु 

गुलीक काल:---11:06से 12:25

राहू काल:-------12:25से13:45

अभीजित--------नहीं है

विक्रम सम्वंत  .........2079

शक सम्वंत ............1944

युगाब्द ..................5124

सम्वंत सर नाम:-नल 


      🌞चोघङिया दिन🌞

लाभ:-07:06से08:26तक

अमृत:-08:26से09:46तक

शुभ:-11:06से12:25तक

चंचल:-15:05से 16:24तक

लाभ:-16:24से 17:44तक

      🌗चोघङिया रात🌓

शुभ:-19:28से21:08तक

अमृत :-21:08से22:48तक

चंचल :-22:48से00:28तक

लाभ :-03:47से05:28तक


      👉आज के विशेष योग 👈

  वर्ष का235वाँ दिन, देव पित्र अमावस्या, गौरीतप व्रत, महाव्रतारंभ, अन्वाधान श्री रंग

अवधूत पुण्यतिथि (नारेश्वर), अमृतसिद्बि योग 21:37

से सूर्योदय गुरु मार्गी 28:32,


       🪷👉वास्तु टिप्स👈🪷

बुधवार के दिन भूलकर भी किसी किन्नर का अपमान ना करें।


    सुविचार

आपत्तियों और संकटों से तभी तक डरना चाहिए जब तक वे दूर हैं, परन्तु वह संकट जब सिर पर आ जाये तो उस पर शंकारहित होकर प्रहार करना चाहिए उन्हें दूर करने का उपाय करना चाहिए।


   💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿

🌾बाजरा खाइए, हड्डियों के रोग नहीं होंगें।

 🌾बाजरे की रोटी का स्वाद जितना अच्छा है, उससे अधिक उसमें गुण भी हैं। 

🌾- बाजरे की रोटी खाने वाले को हड्डियों में कैल्शियम की कमी से पैदा होने वाला रोग आस्टियोपोरोसिस और खून की कमी यानी एनीमिया नहीं होता। 

🌾- बाजरा लीवर से संबंधित रोगों को भी कम करता है। 

🌾- गेहूं और चावल के मुकाबले बाजरे में ऊर्जा कई गुना है।

 🌾- बाजरे में भरपूर कैल्शियम होता है जो हड्डियों के लिए रामबाण औषधि है। उधर आयरन भी बाजरे में इतना अधिक होता है कि खून की कमी से होने वाले रोग नहीं हो सकते। 

🌾- खासतौर पर गर्भवती महिलाओं ने कैल्शियम की गोलियां खाने के स्थान पर रोज बाजरे की दो रोटी खाना चाहिए। 

🌾-इतना ही नहीं बाजरे का सेवन करने वाली महिलाओं में प्रसव में असामान्य पीड़ा के मामले भी न के बराबर पाए गए।

 🌾- डाक्टर तो बाजरे के गुणों से इतने प्रभावित है कि इसे अनाजों में वज्र की उपाधि देने में जुट गए हैं। 

🌾- बाजरे का किसी भी रूप में सेवन लाभकारी है। 

🌾 लीवर की सुरक्षा के लिए भी बाजरा खाना लाभकारी है। 

🌾- उच्च रक्तचाप, हृदय की कमजोरी, अस्थमा से ग्रस्त लोगों तथा दूध पिलाने वाली माताओं में दूध की कमी के लिये यह टॉनिक का कार्य करता है। 

🌾- यदि बाजरे का नियमित रूप से सेवन किया जाय तो यह कुपोषण, क्षरण सम्बन्धी रोग और असमय वृद्धहोने की प्रक्रियाओं को दूर करता। 


      🐑🐂 राशिफल🐊🐬

🐑मेष राशि : आपकी वाणी से आपके आस-पास के लोग प्रभावित होंगे। मन में नकारात्मक विचार आने से मन उदास रहेगा। वाहन का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें। नौकरी में बदलाव या प्रमोशन होने से तरक्की संभव है। जीवन साथी को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी घेर सकती हैं। आपकी व्यस्तता आपको थका सकती है।

🐂वृषभ राशि : आज आप स्वार्थी लोगों से दूर रहें। शत्रु पराजित होंगे। अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें। वाणी पर संयम रखें अन्यथा किसी को इससे ठेस पहुँच सकती है। व्यापारियों को लाभ प्राप्त होगा। जो लोग लंबे समय से किसी छोटी-मोटी बीमारियों से जूझ रहे हैं, उन्हें राहत मिलेगी।

👫मिथुन राशि : आज आप पारिवारिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। पिछले अनुभव से सबक लेकर आगे बढ़े, सफलता मिलेगी प्रियजन से मुलाकात होगी। कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारी बढ़ सकती है। सामाजिक आयोजन में हिस्सा लेंगे। रिश्तेदारों से अच्छा व्यवहार करें। किसी गंभीर स्थिति से बचने की कोशिश करना ही बेहतर रहेगा।

🦀कर्क राशि : प्रभावशाली लोगों से संपर्क का लाभ मिलेगा। सहज व्यवहार विरोधियों को भी मित्र बना सकता है। आय से अधिक खर्च परेशानी में डाल सकता है। घरेलू ताम-झाम में शाम तक व्यस्त रहेंगे। घरेलू रख-रखाव में दिन बीतेगा। मेहमान व्यस्तता बढ़ाएंगे। उपयोगी व्यक्तियों से सम्पर्क बढ़ेगा। वाहन धीमी गति से चलाएं।

🦁सिंह राशि : आज आपको राजकीय मामलों में सफलता मिलेगी। भाग्योदय संभव है। धार्मिक यात्रा की रूपरेखा बनेगी। युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी। खोई प्रतिष्ठा हासिल कर लेंगे। अपनों के लिए कोई भी समझौता कर सकते हैं। पुराने परिचित लोगों से मुलाकात होगी। जिम्मेदारियों का बोझ ज्यादा रहेगा।

👱🏻‍♀कन्या राशि : आज आपके अटके काम पूरे होंगे। जोखिम के कार्यों से दूर रहे हैं। बातचीत में नरमी बरतें। विवादस्पद मामले सुलझेंगे। राजकीय मामले पक्ष में हल होंगे। नौकरी और करियर के क्षेत्र में अप्रत्याशित अवसर मिल सकते हैं। जीवनसाथी से किसी विषय पर बहस हो सकती है।

⚖तुला राशि : आज आपका झुकाव आज कुछ हद तक आध्यात्मिकता की और रहेगा। आप किसी धार्मिक गतिविधि में शामिल हो सकते हैं।  आप आज ऊर्जा से भरे हैं। आज थोड़े से धीरज और सहनशीलता के साथ काम लें तो आज का दिन आपके लिए बहुत अ'छा हो सकता है। आपकी कुशलता से सभी प्रभावित होंगे।

🦞वृश्चिक राशि : आज आपके जीवन में एक नई ऊर्जा का प्रवेश होगा। खुद को शांत रख पाने की किसी क्रिया के साथ दिन की शुरुआत करें। जीवनसाथी से मधुरता का भाव रहेगा। शेयर में धन का निवेश सोच समझकर करें। कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा।

🏹धनु  राशि : आज के दिन आपको किसी खास से कुछ मिल सकता है। सामूहिक कार्यों में सब की सलाह से आगे बढऩा लाभदायक रहेगा। धैर्य से काम लें। मित्रों का साथ हर मुश्किल में हिम्मत देगा। लक्ष्य प्राप्ति के लिए किसी से सिफारिश करवानी पड़ सकती है।  जीवनसाथी से उपहार मिल सकता है।

🐊मकर राशि : आज आपके लिए दिन बहुत अच्छा है आज आपको अपने हर एक कार्य में अच्छा लाभ होने वाला है। आज आप किसी नये प्रोजक्ट में भागीदार बन सकते है। और वहां से आपको नही उपलब्धिया प्राप्त होंगी। विरोधी आपकी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। मनमोजी रवैया नुकसानदायक हो सकता है।

🏺कुम्भ राशि : आज कार्य क्षेत्र में नये आयाम मिलने वाले है। साथ ही साथ आज आपको आपका कोई पुराना मित्र या फिर रिश्तेदार मिल सकता है। आज पहले से कुछ ज्यादा अच्छा महसूस करेगे। आज पैसो के प्रति अधिक दिलचस्पी रखेगे। आज आप अपने किसी बहुत प्यारे इंसान से मिल सकते है।

🐋मीन राशि : आज कोई लम्बी यात्रा करनी पड़ सकती है। आज आप अपने काम में पूरी तरह से खरे उतरेगे। पारिवारिक आयोजनों में व्यस्त रहेंगे। आस्था बढ़ेगी आज आपको किसी से कोई गिफ्ट या फिर पैसे मिल सकते है। आज धन के नये स्रोत जुड़ सकते है। यात्रा संभव है। व्यापारिक सौदे हाथ आने से उत्साह बढ़ेगा।

कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी 

मोबाइल नंबर - 91 78953 06243

यह भी पढ़ें - गोवा में 53वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव हुआ आयोजन, उत्तराखण्ड में फ़िल्म शूटिंग को लेकर हुई चर्चा


Comments