पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
दिनांक :-17-नवम्बर-2022
वार:--------गुरुवार
तिथी :-----08-अष्टमी:-07:56
पक्ष :-------कृष्णपक्ष
माह:-------मार्गशीर्ष 2गते
नक्षत्र :------मघा:-21:20
योग:-------ऐन्द्र:-25:22
करण:-------कोलव:-07:57
सूर्य -------वृच्छिक
चन्द्रमा:------सिंह
मंगल -------वृष
बुध-------वृच्छिक
शुक्र ---------वृच्छिक
शनि-------मकर
राहू ---------मेष
केतु ---------तुला
सुर्योदय:-----07:02
सुर्यास्त:------17:44
दिशा शूल------दक्षिण
निवारण उपाय:---राई का सेवन
ऋतु :----------हेमंत ऋतु
गुलीक काल:--09:40से 11:02
राहू काल:----13:44से15:02
अभीजित....11:50से12:44
विक्रम सम्वंत .........2079
शक सम्वंत ............1944
युगाब्द ..................5124
सम्वंत सर नाम:-------नल
🌞चोघङिया दिन🌞
शुभ:-07:02से08:20तक
चंचल:-11:02से12:22तक
लाभ:-12:22से13:44तक
अमृत:-13:44से15:02तक
शुभ:-16:22से17:44तक
🌓चोघङिया रात🌗
अमृत:-17:44से19:28तक
चंचल:-19:28से21:08तक
लाभ:-00:26से02:06तक
शुभ:-03:42से05:20तक
अमृत:-05:20से07:02तक
आज के विशेष योग
वर्ष का229वा दिन, लाल लाजपतराय पुण्यतिथि ,
🏡वास्तु टिप्स🏢🏡
शयन कक्ष में चांदी के हाथी कि मुर्ती रखने से राहु सम्बन्धित समस्याएं दुर होती हैं।
सुविचार
भगवान् को याद रखना और सेवा करना - इन दो बातों से ही मनुष्यता सिद्ध होती है।
💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿
अंजीर के औषधीय अनुप्रयोग -
1. मुंह में हुए छालों के लिए -
स्टाइलक्रेजडाटकाम की मानें तो मुंह में यदि आपके छाले या कोई अन्य किस्म की बीमारी है तो आप अंजीर के पत्तों को मुंह में रख सकती हैं। इसके दो-तीन पत्ते चबाने के कुछ देर बार गरारे कर लें। आप महसूस करेंगी कि मुंह में मौजूद गंदगी गरारे के दौरान बाहर निकल गई है। इसके अलावा यदि मुंह से बदबू या छाले जैसी कोई समस्या है तो उससे भी आपको आराम मिल सकता है।
2. किडनी स्टोन के लिए -
अंजीर एक ऐसा प्राकृतिक स्रोत है जिसके सेवन से आप किडनी में मौजूद स्टोन को भी निकाल बाहर कर सकती हैं। इन दिनों बिगड़ती जीवनशैली के कारण किडनी में स्टोन होना एक आम बीमारी की तरह बन गया है। यदि आप भी इस तरह की बीमारी से पीड़ित हैं तो एलोपेथी ट्रीटमेंट की बजाए आप चाहें तो अंजीर की 6 से 7 पत्तियां एक कप पानी में उबाल लें और इसका सेवन करें। ऐसा पूरे एक माह तक करें। इससे किडनी स्टोन निकल जाएगा।
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
☀️ मेष राशि :- आज शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं। मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। किसी प्रकार की हानि की आशंका है, सावधान रहें।
☀️ वृषभ राशि :- आज पारिवारिक सुख मिलेगा। घर पर विशेष कामकाज हेतु भगदौड़ हो सकती है, परन्तु दिन मिला-जुला रहेगा।
☀️ मिथुन राशि :- आज मीठी वाणी की बदौलत अच्छा धन-लाभ हासिल कर सकेंगे। यात्राएं होंगी जो भविष्य में लाभदायक सिद्ध होंगी।
☀️ कर्क राशि :- आज शरीर में चुस्ती-फुर्ती बनी रहेगी। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। धन व्यर्थ के कामों पर खर्च होगा, इस पर ध्यान रखें।
☀️ सिंह राशि :- आज परिवार के साथ यात्राएं हो सकती हैं। मन प्रसन्न रहेगा। घर में किसी को स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी हो सकती है।
☀️ कन्या राशि :- आज काम-काज में लाभ होगा। पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी। किसी से अनबन हो सकती है, अतः गलत शब्दों का प्रयोग न करें।
☀️ तुला राशि :- आज पढ़ाई-लिखाई में सफलता मिलेगी। नई मित्रता हो सकती है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें यही उचित होगा।
☀️ वृश्चिक राशि :- आज किसी प्रकार का शुभ कार्य घर-परिवार में संपन्न होगा। किसी से बेवजह के मतभेद हो सकते हैं इसका ध्यान रखें।
☀️ धनु राशि :- आज किसी मांगलिक कार्य में शामिल होंगे। पारिवारिक सुख मिलेगा। नवीन मित्रता होगी जो भविष्य में लाभदायक रहेगी।
☀️ मकर राशि :- आज नवीन कार्य के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। किसी प्रकार की लापरवाही परेशानी का कारण बनेगी, कृपया सावधानी से कार्य सम्पन्न कीजियेगा।
☀️ कुंभ राशि :- आज परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। आज नवीन कार्य के लिए पूर्ण उत्साहित रहेंगे।
☀️ मीन राशि :- आज काम-काज में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे। सहकर्मियों से अनबन होने की आशंका है। क्रोध पर नियंत्रण रखें, जिससे कार्य सुलभ हो जायेगा।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबल नंबर - 91 78953 06243
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पुलिस ने दुकान में हुयी चोरी का 12 घण्टे में किया खुलासा, 2 शातिर चोर गिरफ्तार